वर्सोवा-मुम्बई: झुलेलाल जयंती चेटीचंड के उपलक्ष्य में श्री पुरुषोत्तम लालसाई धाम द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य कार्यक्रम एवं भव्य मेले का GAC ओपन ग्राउंड में आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख अतिथि के तौर पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक आयोग IHRSJC के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सेलेब्रिटी मा. डॉ. संतोष बजाज थे तथा विशेष अतिथि IHRSJC के पश्चिम महाराष्ट्र अध्यक्ष श्री अमरदीप आपगे, सातारा जिल्हे के जिल्हाध्यक्ष श्री प्रशांत देशमुख , जिल्हे के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. संतोष डांगे ,जिल्हा सचिव बाबासाहेब कुम्भार थे , इस भव्य कार्यक्रम में मुम्बई के शासन व प्रशासन के IAS, IPS वरिष्ठ अधिकारियो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बड़ाई तथा मुम्बई के जाने माने बड़े उद्दोगपतियो ने भी अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम व मेले की शान बड़ाई जिसमें
मुम्बई की ACP श्रीमती ज्योत्स्ना रसम, वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक श्री. मोहन पाटील, A.S.I. रेल्वे पोलीस ( क्राईम ब्रँच ) श्री. सुदर्शन आनंदराव देशमुख, वरिष्ठ पी.आई श्री सिराज इनामदार, वर्सोवा पुलिस स्टेशन
पी.आई एल & ओ श्री संग्राम पाटिल
पी.आई मिडगांवकर
वर्सोवा विधायक श्रीमती भारती लवेकर, सौ. दीया ढोले भाजपा सचिव महाराष्ट्र, श्रीमती बिंदु भोसले
एनसीपी राष्ट्रीय प्रवक्ता व्यक्ति आईटी सेल और अध्यक्ष महान शक्ति फाउंडेशन,श्री जवाहर इसरानी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता (दिल्ली)
श्रीमती सुंदरी ठाकुर चेयर पर्सन नारी सम्मान ऑर्गनाइजेशन, करीब 50 से अधिक दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम में
श्री पुरुषोत्तम लालसाई चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी सद्गुरु स्वामी श्री हीरानंद महाराज, श्री दिनेश महाराज, श्री आशुतोष महाराज
सचिव श्री किशन गोडवानी, श्री तुलजाराम सचानंदानी कोषाध्यक्ष, श्री के .टी गोलानी पूर्व परिवहन आयुक्त महाराष्ट्र, श्री राज शिंगरानी
राज श्रॉफ,और विभिन्न प्रमुख नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम व मेले के कॉर्डिनेटर व IHRSJC के मुम्बई अध्यक्ष डॉ प्रकाश गिडवानी एवं पूरी समिति द्वारा पधारे सभी प्रमुख अतिथियों का शाल श्रीफल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। और IHRSJC की टीम द्वारा पुरुषोत्तम लालसाई धाम के मुखिया सद्गुरु स्वामी श्री हीरानंद महाराज जी का शाल श्रीफल देकर सत्कार किया गया तथा लालसाई ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों का भी शाल श्रीफल देकर सत्कार किया गया । कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक कलाकार रमेश ओबेरॉय के अपने सुरीली आवाज से गाए सुरों तथा माता की चौकी से सभी को आनंदमय किया तथा मीडिया का सीधा कवरेज हेलो मुम्बई न्यूज़ की जानवी पंजवानी व टीम द्वारा किया गया.
आपल्या प्रतिक्रिया द्या....