जयपुर/कोटपूतली : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग द्वारा जयपुर कोटपूतली स्थित प्रसिद्ध "सद्भावना मनोविकास संस्थान" द्वारा कार्यरत दिव्यांग स्कूल में IHRSJC के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सोशल सेलिब्रिटी डॉ. संतोष बजाज की संकल्पना सुप्रसिद्ध उपक्रम "सद्भावना भेंट" के अंतर्गत स्कूल में हाजिर दिव्यांग बच्चो के लिए अध्ययन उपकरण ,पुस्तक, कलर, पेंसिल, खिलोने, चॉकलेट व इत्यादि आवश्यक साहित्य वस्तुए सद्भावना भेंट स्वरूप भेंट दिया उस समय IHRSJC टीम की और से वरिष्ठ नागरिक अधिकार संरक्षण विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी गंगाधरराव पाटिल, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिक विभक्त के राष्ट्रीय प्रभारी एडवोकेट बाबूलाल यादव, पश्चिम महाराष्ट्र अध्यक्ष अमरदीप आपगे उपस्थित थे. सद्भावना मनोविकास संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष तथा दिव्यंग स्कूल के संचालक व प्राध्यापक सुरेश कुमार एवं टीम द्वारा स्कूल में पधारे सभी अतिथियों का शाल श्रीफल एवं मोमेंटो देकर सत्कार किया जिसके उपरांत IHRSJC की टीम द्वारा संस्थान के संचालक व स्कूल के प्राध्यापक सुरेश कुमार एवं शिक्षक दिनेश कुमार का शाल श्रीफल एवं ट्रॉफी से सटकर किया गया तथा स्कूल व दिव्यंग बच्चो के उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई. तत्पश्चात बैठक का आयोजन किया गया बैठक में दिव्यांग बच्चो के उज्वल एवं सफल जीवन पर विचार विमर्श कर नई योजनाओं पर मिलकर कार्य करने पर निर्णय लिया गया, अंत मे स्कूल में उपस्थित दिव्यांग बच्चो के संग मस्ती भरे कुछ पल बिताकर उन बच्चो को अपनेपन का ऐहसास दिलवाया गया.