अकोला/महाराष्ट्र : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग द्वारा जागतिक प्रथमोपच दिवस के उपलक्ष्य पर अकोला जिल्हे के मातोश्री वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य जांच एवं दंत चिकित्सक जांच शिबिर तथा औषधि वितरण का कार्यक्रम का आयोजन करके धूम धाम से मनाया गया. शिबिर का आयोजन IHRSJC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.डॉ. संतोष बजाज जी के मार्गदर्शन तथा अकोला जिल्हे के मुख्य महासचिव श्री प्रशांत पाटिल जी के नेतृत्व में किया गया शिबिर में डॉ संतोष बजाज (MD, AM) , डॉ. राहुल होतवानी (MBBS) , डॉ.फडनिस सर (MDS) इन्होने अपनी सेवा का महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया. शिबिर में करीब 50 से 60 वृद्ध लोगो का स्वास्थ्य जांच एवं दांत जांच कर उन्हें दवाइयाँ दी गई. शिबिर में IHRSJC के वाशिम जिल्हाध्यक्ष श्री अश्विन विटकरे , अकोला जिल्हा उपाध्यक्ष श्री सिद्धार्थ तायड़े, विदर्भ युवा उपाध्यक्ष कु.दिव्या चव्हाण , अकोला युवा सचिव श्री स्वराज पडोळे, श्री शिवा देवकुंभी (फार्मासिस्ट), श्री गजानन राउत आदि पदाधिकारियो के सहयोग से शिबिर का सफलता पूर्वक समापन हुआ. अंत मे आश्रम के प्रमुख व युवा नेता श्री युवराज गवांडे जी द्वारा IHRSJC के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं टीम का मोमेन्टो देकर सत्कार किया गया.