अकोला:- राखी व तीज त्योहार के आगामी सीजन को देखते हुए इंदौर की सबसे बड़ी एग्जिबिशन 'स्टाइलिस्टा' का आयोजन एक बार उमरी रोड स्थित होटल शगुन में किया गया. शुक्रवार तक चलने वाली दो दिवसीय एग्जिबिशन में देशभर के शहरों का कलेक्शन 60 से भी ज्यादा स्टॉल्स पर प्रदर्शित किया गया. जिनमें साड़ियां, सूट्स, लहंगा चोली के साथ-साथ रेडीमेड ब्लाऊज, कार्ड सेट्स, ड्रेस मटेरियल एवं वेस्टर्न वेयर का यूनिक कलेक्शन एग्जिबिट किया गया. साथ ही इमिटेशन ज्वैलरी, हैंडबैग्स, फुटवियर, हेयर एक्सेसरीज, कॉस्मेटिक्स, स्किनकेयर एवं होम फर्निशिंग के भी स्टॉल्स लगाए गए.
यहां फेस्टिवल वेयर से लेकर डेली वेयर तक सारा कलेक्शन मौजूद है. हैदराबाद के बालाजी ज्वेलर्स के पास टेंपल ज्वेलरी की खास रेंज ने सभी को आकर्षित
किया. साड़ियों में बनारसी, कच्छी एवं कश्मीरी साड़ियों की रेंज उपलब्ध है. कोलकाता के हैंडवर्क के सूट्स भी यहां मौजूद हैं. गुजरात का स्पेशल कच्छी कलेक्शन भी यह एग्जिबिट किया गया है. सूरत से आए के. पी. कलेक्शन खादी कॉटन का यूनिक कलेक्शन है. इंदौर से आए हेल्थी बाइट्स के पास रोस्टेड हेल्थी स्नैक्स की खास रेंज उपलब्ध है. कोलकाता की कुंदन राखियों की
भी खास रेंज यहां उपलब्ध है. ग्राहकों ने एग्जिबिशन की खूब सराहना करते हुए बताया कि इतने यूनिक स्टॉल्स वो भी इतने वाजिब दामों पर ग्राहकों को सिर्फ स्टाइलिस्टा एग्जिबिशन में ही देखे जाते हैं. 15,000 से ज्यादा की शॉपिंग पर ग्राहकों को चांदी के सिक्के मुफ्त दिए गए, एग्जिबिशन का संचालन समय सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा.