खान ने एक गरीब महिला का क्रिटिकल सीजर ऑपरेशन जिसको 50 हजार लग रहे थे वह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के पावर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.डॉ. संतोष बजाज के मार्गदर्शन से निशुल्क करवाया
अहमदाबाद : अहमदाबाद की स्थानीक रहवासी हीना बेन जो कि गरीब एव आर्थिक स्थिति से काफी कमजोर है, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के अमदाबाद जिले के युवा अध्यक्ष प्रसिद्ध समाजसेवी मोइन खान को हिना बेन के पति का हॉस्पिटल से फोन आया और अपने शब्दों में जानकारी देते हुए बताया कि वह गर्भावस्था से है और डिलीवरी का समय भी आ चुका है कुछ अनहोनी होने की वजह से हालात क्रिटिकल हो गए है और डॉक्टर ने जल्द ही ऑपरेशन करना की सलाह दी है वरना बच्चे और माँ दोनों की जान को खतरा है और डॉक्टर ने ऑपरेशन के 50 हजार रुपए से ज्यादा का खर्च बताया है पर उनकी आर्थिक स्थिति बहोत खराब होने के कारण उनके पास कुछ भी पैसा नही है ऑपरेशन करवाने के लिए और फिर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग से मदद की गुहार लगाते हुए युवा जिला अध्यक्ष मोहिन खान से बात की मोइन खान ने आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. डॉ.संतोष बजाज जी के मार्गदर्शन से तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए हॉस्पिटल पहुचकर हॉस्पिटल के RMO व CMO से बात करके उस महिला का ऑपरेशन निशुल्क करवाया. मोइन खान के इस मानवीय कार्य की सभी तरफ सराहना की जा रही है.