दिनांक 21 अगस्त 2022 रोज अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग द्वारा एक अनोखे उपक्रम की शुरुवात की गई जिसे "वृद्ध मित्र यात्रा" का नाम आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सोशल सेलेब्रिटी डॉ संतोष बजाज द्वारा दिया गया, इस "वृद्ध मित्र यात्रा" का आयोजन आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष बजाज, अकोला जिल्हे के मुख्य महासचिव प्रशांत पाटिल, वाशिम जिल्हाध्यक्ष अश्विन विटकरे, जिल्हा उपाध्यक्ष डॉ. राहुल होतवानी, सदस्य यशवंत पाटिल द्वारा किया गया, इस अनोखे उपक्रम "वृद्ध मित्र यात्रा" के अंतर्गत वृद्धाश्रम में अपना जीवन तनहा गुजारा कर रहे वृद्ध लोग उनका मित्र व साथी बनकर उन्हें किसी एक दिवसीय यात्रा पर लेकर जाना और उन्हें अपनेपन का एहसास दिलवाना इस उपक्रम का मुख्य उद्देश्य है, इसीके साथ इस उपक्रम को आगे बढ़ाते हुए अकोला के एक स्थानिक "कस्तूरी वृद्धाश्रम" के वृद्ध लोगो के लिए सर्वप्रथम आरोग्य तपास शिबिर व औषधि वितरण का आयोजन कर विशेष डॉक्टर्स से सबके स्वास्थ्य की जांच की गई व आवश्यक औषधियों का वितरण भी किया गया. जिसके पश्चात आश्रम स्थित वृद्ध लोगो को उनके जीवन व्यापन करने के लिए एवं शारीरिक सहारे के लिए लगने वाली आवश्यक वस्तुए जैसे कमर पट्टा, लकड़ी आदि "सद्भावना भेंट"स्वरूप दी गई उसके बाद आश्रम में रह रहे 12 वृद्ध लोगो को उनका मित्र व साथी बनकर उन्हें जिल्हे में स्थित अन्त्री महादेव मंदिर, राधाकुंज कृषि पर्यटन केंद्र, नारायणा प्रकल्प अंत मे प्राचीन व्यांगेश्वर महादेव मंदिर व त्रिवेणी नदीयो के संगम पर यात्रा को समाप्त किया गया. डॉ. संतोष बजाज ने सभी सक्रिय सामाजिक संस्थाओं को आवाहन में कहा है कि वह भी अपने अपने क्षेत्र में इस "वृद्ध मित्र यात्रा" अनोखे उपक्रम की शुरुवात करे और वृद्धाश्रम में अपने तनहा जीवन व्यापन कर रहे वृद्ध लोगो का मित्र व साथी बनकर उन्हें अपनेपन का एहसास दिलवाए और उनको उनकी जीवनयात्रा को सफल एवं सुखमय बनाने में उनका हौसला बढ़ाए.