अकोला:- राष्ट्रीय दक्षिण भारतीय समाज एकता संघटन सेवा एवं विकास संस्था अकोला (महाराष्ट्र )द्वारा राजराजेश्वर नगरी के बंधु ओके सुरक्षा को ज्ञात करते हुए सन्माननीय पालक मंत्री श्री राधाकृष्ण विखे पाटील साहेब को अकोला महानगर मे ट्रैफ़िक के नियमो का उलंघन व रस्तो की दुर्दशा से होने वाले जान माल के नुकसान व सुरक्षा हेतु उचित कायदेशिर कारवाही कीजाये यह निवेदन संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम अन्ना मुक्ते राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अन्ना कर्नेवार व संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे व श्री पालक मंत्रीजीने हमें विश्वास दिया के अवश्य उचित कारवाही होंगी सन्माननीय पालक मंत्री.