सातारा (महाराष्ट्र): विश्व विख्यात अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय IHRSJC के पास कुछ दिन पूर्व एक युवक युवती उनके साथ हो रही 50 हजार की भयादोहन (ब्लैकमेलिंग) की लिखित तक्रार देने अपने परिजनो के साथ सातारा कार्यालय पहोचे, तक्रार में उन्होंने बताया की दो लोग जो कि लड़की के परिचित थे वह उन्हें काफी दिनों से उनके निजी व व्यक्तिगत डेटा के आधार पर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे जिसकी वजह से वह दोनों काफी मानसिक तनाव में आ गए थे जिसके बाद वह IHRSJC के पास अपनी शिकायत लेकर आए उनके मामले की जांच पड़ताल (INVESTIGATION) करने के उपरांत IHRSJC के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष बजाज के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ अधिकारीयो अमरदीप आपगे, विश्वदीप आपगे, डॉ. संतोष डांगे, प्रशांत देशमुख, बाबासो कुम्भार, रूपेश पुंडेकर, राजाराम कचरे, सतीश डोंगरे, पत्रकार नाना चव्हाण इनके अथक प्रयत्नों से एवं स्थानिक पुलिस प्रशासन के सहयोग से उन दोनों भयादोहन कर्ता (ब्लैकमेलरों) के ऊपर कार्यवाही कर, पीड़ित युवक-युवती को न्याय दिलवाया गया जिसके लिए उन युवक-युवती व उनके परिजनों ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग व स्थानिक पुलिस प्रशासन का आभार माना.