अन्य पिछडा वर्ग (OBC) को समाजीक न्याय मिलें इसके लिए देश भर के ओबीसी संघटन एक हो कर दिल्ली के जंतर मंतर पर मार्च 23 को धरना प्रर्दशन कर रहे है. इसमे राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ, AIOBCSA, उत्तर प्रदेश और बिहार, AIOBC Employees Federation, Lawyers Forum for Social Justice, Forum for Constitutional Rights for Indigenous People. राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बबनराव तायवाडे ने बताया कि पुरे देश कि प्रमुख ओबीसी संघटनाए भारी तादाद में जंतर मंतर पर एकतरीत हुई. हमें हमारे संविधानिक अधिकार चाहीए. हमारी प्रमुख मांगे है ओबीसी कि जाति निहाय जनगनणा, ओबीसी के लिए भी अलग मंत्रालय, क्रिमी लेयर को हटये, 50 प्रतिशत तक आरक्षण कि सिमा हटाये. न्याय पालिका में आरक्षण, शैक्षणिक सांस्थाओं में भी आरक्षण लागु हो. पदोउन्नती में आरक्षण, स्थानिय निकाय संस्था चुनाव में आरक्षण मिले और निजी क्षेत्र के सेवाओं में भी आरक्षण मिलें. बिगर आदिवासी किसनोको वन पट्टा मे लागाइ 75 साल की शर्त हाटाई चाहीये इन मांग को लेकरं जंतर मंतर धरणा मे बैठे मा. महामहीन राष्ट्रपती रामनाथ कोविंदजी, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी, गृह मंत्री अमित शाहाजी, केंद्रीय सामाजीक न्याय एवं सबलिकरण मंत्री डॉ विरेंद्र कुमार, केंद्रीय परीवाहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रय पंचायत राज मंत्री कपिल पाटील, केंद्रीय अर्थ राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड, ओबीसी संसदीय कमेंटी के चैरमेन राजेश वर्मा, राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग के चैरमेन भगवान लाल साहनी, कॉग्रेस कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, कॉग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी के अघ्यक्ष शरद पवार साहब को मांगो का ज्ञापन दिया गया.धारणा मे बाळूभाऊ धानोरकर, राजसभा खासदार बदगुला लिंगा यादव तेलंगणा, राजकुमार सैनी एक्स खासदार, हनुमंत राव एक्स खासदार, तेलंगणा, सचिन राजूरकर महासचिव राष्ट्रीय ओबीसी महासचिव, करुणा निधि तामिळनाडू, के शंकरराव आंध्रप्रदेश, अतुल लोंढे, इंदरसिंग पंजाब सुभाष घाटे, प्रकाश भागरथ, सुषमा भड, कल्पना मानकर, शरद वानखेडे, दिनेश चोखारे, शकील पटेल, मुकेश कुमार नंदन,नरेश साव ,रजनीश गुप्ता, सवकिन चद राठोड, रिपू सदन शाहू , सुरेंद्र कुमार गुप्ता, अरुण टिकले, विजय कोल्हे, प्रशांत चौधरी, संगिता बेन चौधरी, गुणेश्वर आरिकर, विजया धोटे , प्रदीप वादाफळे, विजय पटले देश भर से लाखो लोग धरणा मे शामिल थे.
आपल्या प्रतिक्रिया द्या....