अकोला:- सिंधी समाज हमेशा भाजपा के पक्ष में रहा है देश के बंटवारे के पश्चात सिंधी समाज को कई यातनाओ एवं तकलीफो का सामना करना पड़ा सिंधी समाज देश के बंटवारे के पश्चात भिन्न-भिन्न शहरों में रहने लगा उस वक्त उनके अंदर केवल हिंदुत्व की भावना थी, इसी भावना के कारण ही सिंधी समाज सिंध पाकिस्तान छोड़कर हिंदुस्तान में आकर बसा सिंधी समाज को उस वक्त कॉलोनिया दी गई थी हमारे समाज के बुजुर्ग उन कॉलोनी में टीन के मकान बनाकर रहने लगे, मेहनत एवं लगन से सिंधी समाज आज आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है । अकोला में सिंधी समाज के झूने कार्यकर्ता जो जनसंघ, जनता पार्टी, वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े थे, जिसमें स्वर्गीय टीकमदास मोटवानी, स्वर्गीय बाबा लक्ष्मणदास आलिमचंदानी को अकोला शहर में भाजपा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई थी, उनके नेतृत्व में अकोला शहर में भाजपा संगठन मजबूत हुआ समाज के दोनों आदरणीय नेताओं ने सिंधी समाज का नगर पालिका में नेतृत्व किया ऐसा प्रतिपादन विनोद मनवानी ने किया , इनके साथ स्वर्गीय हरिराम राजपाल, स्वर्गीय बनाराम पारवानी, स्वर्गीय कन्हैयालाल मनवाणी, स्वर्गीय नेणूमल अरोड़ा, स्वर्गीय मोहनलाल विरवानी, स्वर्गीय किशनचंद शोधनानी, स्वर्गीय फगुनमल आनंदानी, स्वर्गीय हरिराम ग्वालानी, स्वर्गीय पेसुमल सैनानी, स्वर्गीय डॉक्टर किशनचंद विरवानी, स्वर्गीय गुरमुख सबलानी, स्वर्गीय राजकुमार जेठानी, स्वर्गीय श्याम गुरूबाणी के साथ असंख्य सिंधी समाज के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी को बढ़ाने में सहकार्य किया है , सिंधी समाज के कई वरिष्ठ नेता जब-जब सरकार बनी उन्हें प्रतिनिधित्व दिया गया, स्वर्गीय अटलजी के सरकार में श्री लालकृष्ण आडवाणी जैसे त्यागी, तपस्वी नेता को उपप्रधानमंत्री बनाया गया था, वर्तमान में माननीय नरेंद्र मोदी के सरकार में देश के वरिष्ठ सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया है ।स्वर्गीय हशु आडवाणी महाराष्ट्र राज्य में महसूल मंत्री थे, स्वर्गीय प्रसिद्ध वकील श्रीराम जेठमलानी को सदैव राज्यसभा पर मनोनीत किया गया उन्हें कानून मंत्री भी बनाया गया था, स्वर्गीय ईश्वरदास रोहानी को मध्य प्रदेश का सभापती बनाया गया था , वर्तमान में राजस्थान सरकार में श्री वासुदेव देवनानी को सदन का सभापती बनाया गया है । कांग्रेस के 60 साल के कार्यकाल में सिंधी समाज को मकानों के लिज पटे कभी भी स्थाई नहीं किए गए , स्वर्गीय गोवर्धन शर्मा जी जब विधायक थे, माननीय श्री देवेंद्र फडणवीस के सरकार में महाराष्ट्र शासन के पास से जी आर निकाल कर उन्हें मालकी हक ब संता से अ सता दिलवाया इस कार्य में विधायक रणधीर भाऊ सावरकर जी ने भरपूर सहयोग समाज को दिया साथ ही महानगरपालिका में भाजपा की सत्ता रहने से उड़ान पुल का नाम अमर शहीद संतकंवरराम दिया गया, इसके साथ भी जब-जब सिंधी समाज को किसी तकलीफों का सामना करना पड़ता है, तो भारतीय जनता पार्टी के नेता हमेशा साथ खड़े रहते हैं, स्थानीय अलंकार मार्केट में व्यापारियों के यहां हो रही चोरी चकारी एवं अतिक्रमण को लेकर विधायक रणधीर सावरकर, विधायक वसंत खंडेलवाल, श्री विजय अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन के पास बैठकर समस्याओं का निवारण करवा दिया ।
अकोला सिंधी समाज भाजपा के इस सहयोग को कभी भूल नहीं पायेंगे इसीलिए इस वक्त भी सिंधी समाज का रुझान यह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के साथ है । भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरा सहयोग भाजपा के उम्मीदवार को दे रहे हैं दादा सोभराज राजपाल, नानकराम राजपाल, हीरालाल कृपलानी, प्रकाश आनंदानी, विनोद मनवाणी, कन्हैया आहूजा, दयाराम रोहडा, दीप मनवाणी, मोहन नागवानी, अनिल मोटवानी, राम आहूजा, गोविंद चंदवानी, प्रेम आनंदानी, आशीष पंजवानी, जयंती कावना, जय बुलानी, आनंद मनवाणी, संजय नागदेव, विजय छतानी, नरेंद्र भाटिया, विशाल मनवानी,अनिल परियानी, नविन कृपलानी, प्रकाश खबरानी, सुरेंद्र नथानी, हरीश आनंदानी, सुंदर भाटिया, हरीश राजपाल मोहन मुलानी, टीकम आनंदानी, राहुल पारवानी, धमन राजपाल, कुनाल मनवानी, दिलीप कृपलानी, मनोहर मनवाणी, ओमप्रकाश मनवाणी, हितेश आईदासानी, नितिन वाधवानी, अजय माखीजा, अतुल थावरानी, जतिन मल्ली, अजय मनवाणी, किशन सैनानी, तोलाराम मेंघानी, विजय मनवानी, विक्की रोहड़ा, निरज टहलानी, हितेश नंदवानी, शाम शामनानी, करन कावना, सुरेश आहुजा, गिरीश मुलानी, सुमित टहलरामानी, राजकुमार लुल्ला, राजकुमार आहूजा, कुशल मनवानी, आशीष जेस्वानी, आशु वाधवानी, अविनाश मनवानी, मोनू भाटिया, दिपक धिंग्रा,अईया रोहड़ा, निरज टहलानी, दिलीप आहूजा, मुकेश चावला, रमेश रोहड़ा, धर्मेंद्र मनवानी, अनिल मलानी, प्रमोद कृपलानी, मनोज काशेलानी, विकास राजपाल, रवि मेठानी सागर राजपाल, आनंद लालवानी, आशीष आहूजा, राजन शामनानी, प्रेम आहूजा आधी कार्यकर्ता भाजपा उमेदवार विजय अग्रवाल विजय करने के लिए प्रयास कर रहे है
आपल्या प्रतिक्रिया द्या....