चंद्रपुर : वेकोलि चंद्रपुर क्षेत्र के दुर्गापुर खदान के शिफ्ट मैनेजर डी. के. कराडे को सीबीआई ने आज रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. डी. के. कराडे ने उक्त खदान में कार्यरत कोयला कर्मी को मनपसंद जगह पर ड्यूटी लगाने के लिए रिश्वत की मांग की थी. संबंधित कर्मी ने इसकी शिकायत सीबीआई को दी. सीबीआई ने रिश्वत मांगने वाले वेकोलि अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए योजना तैयार की और डी. के. कराडे को डीआरसी नं. 5 कॉलनी स्थित उसके आवास पर रिश्वत लेते हुवे रंगे हाथों पकड़ा.
सीबीआई के हाथों वेकोलि के एक शिफ्ट मैनेजर को पकड़े जाने की खबर से वेकोलि चंद्रपुर क्षेत्र सन्न रह गया. इस खबर के बाद से कई अधिकारियों में घबराहट और बेचैनी बढ़ गई है.
विगत सप्ताह में एक ठेकेदार से वेकोलि वणी क्षेत्र के निलजाई खदान के एक सिविल इंजीनियर द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा था. कुछ ही दिन के अंतराल में सीबीआई द्वारा रिश्वत मामले में वेकोलि अधिकारी को पकड़े जाने की यह दूसरी घटना है.
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खान प्रबंधक कराडे ने बुधवार और पे-हाॅलीडे की ड्युटी देने के लिए 5 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की थी. किंतू रिश्वत देने की इच्छा नही होने के चलते कर्मचारी ने सीबीआई के नागपुर कार्यालय में शिकायत की. उसके बाद सीबीआई की टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद शुक्रवार को खान प्रबंधक के निवासस्थान डीआरसी 5 नंबर कालोनी में छापा मारकर रंगेहाथ पकड़ा, रिश्वतखोर को वेकाेलि चंद्रपुर के दुर्गापुर वीआईपी गेस्ट हाऊस में ले जाया गया.
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि, चंद्रपुर के साथ नागपुर, छिंदवाडा के निवासस्थान पर सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की है. चंद्रपुर के ऑफिस में भी छापा मारकर कुछ दस्तावेज जब्त करने की खबर है. रिश्वतखोर के बैंक के खाते खंगाले जा रहे है. यह कार्रवाई सीबीआई के डीआईजी एम.एस.खान के मार्गदर्शन में डीवायएसपी संदिप चोगले, डीवायएसपी दिनेश तडसे के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक आर.पी.सिंह, जे.के.मोहन, किरण वरठे, पारधी, डेकारे आदि ने की.