नागपुर : इस वर्ष के शैक्षणिक सत्र में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के विद्यार्थियों को "हेमलकसा - मूक प्राणियों का अनाथालय"यह पाठ पढ़ाया जाएगा.
इस पाठ को वरिष्ठ पत्रकार फहीम खान ने लिखा है. सीबीएसई ने इस शैक्षणिक सत्र में कक्षा आठवीं के मराठी विषय के लिए "शिवाई"पुस्तक का चयन किया है. इस पुस्तक में यह पाठ शामिल किया गया है.
इस पाठ के माध्यम से लेखक फहीम खान ने समाजसेवी डॉ. प्रकाश आमटे के गढ़चिरोली जिले के हेमलकसा में स्थित प्राणियों के अनाथालय के बारे में विस्तृत जानकारी दी है. साथ ही इस पाठ के माध्यम से बच्चों को यह जानकारी भी देने की कोशिश की गई है कि नागपुर से हेमलकसा कैसे पहुंचा जा सकता है.