सातारा:-. 24 अप्रेल को सातारा के 3 सितारे होटल प्रीति एक्सिक्यूटिव में सम्पन्न होने जा रहे IHRSJC के "राष्ट्रीय गौरव सम्मान समारोह" में देश की कई बड़ी जानी मानी दिग्गज हस्तियां उपस्थित होनेवाली है.
IHRSJC द्वारा इस भव्य सम्मान समारोह में IHRSJC की पच्छिम महाराष्ट्र की टीम द्वारा महाराष्ट्र राज्य के माजी मुख्यमंत्री दिग्गज नेता मा.ना.श्री पृथ्वीराज चव्हाण जी को समारोह में प्रमुख अतिथि बतौर विशेष आमंत्रित किया गया और मा. मुंख्यमंत्री जी ने आमंत्रण सहर्ष स्वीकार कर IHRSJC को कृतज्ञ किया ।
महाराष्ट्र राज्य के माजी मुख्यमंत्री दिग्गज नेता मा.ना.श्री पृथ्वीराज चव्हाण जी को आमंत्रण देते हुए IHRSJC के वरिष्ठ पदाधिकारी पश्चिम महाराष्ट्र अध्यक्ष अमरदीप आपगे,सातारा जिल्हा अध्यक्ष प्रशांत देशमुख, सातारा जिल्हा मुख्य उपाध्यक्ष संतोष डांगे,सातारा जिल्हा D.R.O पाटील ,सातारा जिल्हा कार्यक्रम संयोजक देशमुखे व खटाव तालुका सचिव बाबासाहेब कुंभार आदि उपस्थित थे।
आपल्या प्रतिक्रिया द्या....
=================================
Post Views: 517