स्वावलंबी विद्यालय अकोला के आर्थिक रूप से दुर्बल तथा जरूरतमंद छात्रों के लिए सीताबाई कला, वाणिज्य और विज्ञान महाविद्यालय के विस्तार समिती की ओर से शालेय पोशाक वितरण कार्यक्रम संपन्न।
अकोला:-
दि बेरार जनरल एजुकेशन सोसाइटी, अकोला द्वारा संचालित सीताबाई कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय के विस्तार समिति की ओर से स्वावलंबी विद्यालय अकोला के आर्थिक रूप से दुर्बल तथा जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए शालेय पोशाक वितरण का कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर.डी.सिकची सर के प्रेरणा से अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम मैं सीताबाई कला, वाणिज्य और विज्ञान महाविद्यालय के विस्तार समिति के अध्यक्ष प्रा. डॉ. नाना वि.भडके, समिती के वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर डॉ गोविंद एललकार सर, श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के दरियापुर स्थित, सांगळुदकर महाविद्यालय के प्रा. श्री अनिल काले सर, सीताबाई कला विज्ञान, वाणिज्य महाविद्यालय के प्रा.डॉ. अमोल गावंडे सर उपस्थित थे।
विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री हरीश शर्मा सर के अध्यक्षता में तथा श्री गजानन बुडुकले सर और सौ ठाकुर मैडम की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय के सभागृह में आयोजित किया गया था, जिसमें विद्यालय के लगभग ५० आर्थिक रूप से दुर्बल तथा जरूरत मंद विद्यार्थियों को मुफ्त पोशाक प्रदान की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से दुर्बल तथा जरुरत मंद विद्यार्थीयों को शैक्षणिक प्रेरणा देना और उनके आत्म-सम्मान को बढ़ावा देना था, ताकि वे अपने भविष्य के प्रति आशान्वित रह सकें।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के मुख्याध्यापक श्री हरीश शर्मा ने की, और विशेष अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉक्टर गोविंद एललकार सर, प्रा श्री अनिल काले, प्रा डॉ अमोल गावंडे सर उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष और विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री हरीश शर्मा ने अपने उद्बोधन में विस्तार समिति के इस कार्य की सराहना की और कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य समाज में एक सकारात्मक संदेश देते हैं। आगे अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों की बुनियादी आवश्यकताओं का ध्यान रखना भी समाज का कर्तव्य है। उन्होंने सीताबाई कला, वाणिज्य और विज्ञान महाविद्यालय के विस्तार समिति के प्रयासों की प्रशंसा की और समाज के अन्य लोगों से भी आगे आकर सहयोग करने की अपील की। श्री अनिल काले सरने विद्यार्थियों को एक बेहतरीन गीत गाकर उद्बोधन किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के श्री गजानन बुडुकले सर ने किया और अपना धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
अंत में, सभी विद्यार्थियों को एक-एक कर पोशाक वितरित की गई, जिसे प्राप्त कर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।इस कार्यक्रम की सफलता में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, विस्तार समिति के सदस्यों और स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम के बाद, सभी अतिथियों और विद्यार्थियों के लिए चाय पान की व्यवस्था भी की गई थी।इस प्रकार, स्वावलंबी विद्यालय के आर्थिक रूप से दुर्बल विद्यार्थियों के लिए पोशाक वितरण का यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिससे न केवल विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा, बल्कि समाज के प्रति महाविद्यालय की जिम्मेदारी भी सिद्ध हुई।
आपल्या प्रतिक्रिया द्या....