बल्लारशाह रेल मार्ग पर कोरोना काल मे बंद की गई पैसेंजर ट्रेन की फेरीया पुर्ववत सुरू किए जाने की जनता की महत्वपूर्ण मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जनसंगठनो के साथ जनआंदोलन चलाया था तथा ईस मार्च मे यह मांग पुरी नही होने पर ईस मार्ग पर सभी स्टेशनो पर तिव्र रेलरोको आंदोलन किए जाने की चेतावनी मा.रेलमंत्री सहित,जन प्रतिनिधि और रेलविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी थी तत्पश्चात दि. २४ फरवरी २२ ऊपमुख्य परिचालन प्रबंधक (यात्री)दपुम रेल्वे बिलासपुर
श्री एस .एन.मुखर्जी ने पार्टी को पत्र के माध्यम से बताया था की ईस मार्ग की पैसेंजर ट्रेन सुरू करने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को प्रेषित कर दिया गया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की चंद्रपूर जिला कौंसिल के सह सचिव विनोद झोडगे ने बताया की पार्टी के नेतृत्व मे १५ सितंबर २१ को ईन्ही मांगो लेकर सौंदड स्टेशन पर ४ जिलों के कार्यकर्ताओं ने तिव्र आंदोलन किया था ईस दौरान डुग्गीपर पोलिस स्टेशन द्वारा पार्टी के राज्य सचिवमंडल के सदस्य का.शिवकुमार गनविर, गोंदिया जिला सचिव मिलिंद गनविर,ब्रम्हपुरी विधान सभा प्रमुख कॉ.विनोद झोडगे, स.अर्जुनी तालुका सचिव अशोक मेश्राम और ललीत वैद्य की गिरफ्तारी के पश्चात विभिन्न धाराओं के तहत अपराध भी दर्ज किया हैं ईस आंदोलन के बाद दि २८ सिंतबर २१ को एक पैसेंजर ट्रेन फेरी सुरू की थी जो सवेरे ७ बजे गोंदिया से रवाना होकर बल्लारशाह से रात्री ८ बजे गोंदिया आ रही थी जिसका उपयोग नही के बराबर हो रहा था तब पार्टी ने २१ फरवरी २२ को वड़सा रेल परिसर में का.शिवकुमार गनवीर,(भंडारा),डाॅ.महेश कोपुलवार (गडचिरोली),काॅ.मिलिद गनविर (गोंदिया),विनोद झोड़गे (चंद्रपुर), हिवराज ऊके (भंडारा),तथा रामचंद्र पाटील, करूना गनविर, प्रल्हाद ऊके, अशोक मेश्राम, एड. जगदिश मेश्राम, देवराव चवड़े के नेतृत्व मे रास्ता रोको आंदोलन सुरू किया ईसके पश्चात रेल विभाग ने रेल्वे मंत्रालयको दि.२४ फरवरी को प्रस्ताव भेजा जिसे मान्य कर ५ अप्रेल२०२२ से एक और मेमू पैसेंजर ट्रेन सुरू करने का निर्णय लिया है जो सवेरे ७ बजे बल्लारशाह से रवाना होकर दोपहर १२बजे गोंदिया पहुचेंगी तथा साम ५ बजे गोंदिया से बल्लारशाह के लिए रवाना होगी .भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गोंदिया जिला ने रेल विभाग के ईस निर्णय का स्वागत किया तथा ५ अप्रेल को दोपहर १२ बजे बल्लारशाह से गोंदिया आने वाली पैसेंजर ट्रेन का जोरदार स्वागत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तथा विभिन्न जनसंगठनो द्वारा किया जाएगा पार्टी ने गोंदिया स्टेशन के कोरोना काल मे बंद किए सभी पैदल पुल (फुटब्रीज) तत्काल सुरू करने का अनुरोध रेल विभाग से किया हैं
आपका
विनोद झोडगे राज्य कौन्सिल सदक्ष भारतीय कम्युनिस्ट पक्ष ब्रम्हपुरी