अकोला:-प्रशांत प्रतिभा पुरस्कार अंतर्गत लगातार 10 वर्षों से अकोला सिन्धी समाज के गुणवता प्राप्त होनहार विद्यार्थियों का सत्कार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तारीख 7 अगस्त 2022 को *होटल ग्रीनलैण्ड कॉटेज* में किया गया,
इस अवसर पर अकोला जिल्हाधिकारी मा.श्रीमती नीमाजी अरोरा,अकोला जिल्हा पोलीस अधीक्षक मा.जी. श्रीधर साहेबजी, मा.आमदार श्री गोवर्धनजी शर्मा, श्री हरीशभाई आलिमचंदानी मंच पर विराजमान महानुभावों के द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, इस दौरान मा.जिल्हाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा आए हुए सभी विद्यार्थियों को अपने जीवनकाल में अभ्यासकाल का अनुभव व भविष्य के लिए सुंदर तरीके से मार्गदर्शन किया गया साथ ही मा.आमदार श्री गोवर्धन शर्माजी द्वारा भी बच्चो को मार्गदर्शन दिया गया
उक्त कार्यक्रम मे सिन्धी समाज के गुणवत्ता प्राप्त 270 होनहार बच्चे जिसमे 10वीं व 12वीं के मेधावी छात्र व सिन्धी समाज के नवनिर्मित डॉक्टर्स, इंजीनियर, सीऐ, एडवोकेट,आर्किटेक्ट, फिजियोथेरेपिस्ट का सत्कार व मार्गदर्शन मा.अतिथियों द्वारा किया गया।
सभी मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार समिति द्वारा मोमेंटो, सर्टिफिकेट के अलावा फोल्डर फॉइल व श्री कमल आलिमचंदानी द्वारा देश के 75वें स्वातंत्र्य वर्ष उपलक्ष में हर घर तिरंगा हेतू राष्ट्रध्वज भी प्रदान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में एक अत्यंत आवश्यक कार्य अकोला थैलेसिमिया सोसायटी के द्वारा आए हुए करीबन 70 विद्यार्थियो का थैलेसिमिया माइनर के जांच के लिए रक्त के सैंपल लिए गए जिसमे सोसायटी के अध्यक्ष श्री हरीशभाई आलिमचंदानी के मार्गदर्शन में सोसायटी के सदस्य श्री अश्विनभाई पोपट, श्री संजय डेंबडा, रत्नपारखीजी, राहुल शर्मा, अतुल गवई, सुशील रामटेके व कुमारी नैना संजय डेंबड़ा द्वारा विशेष सहयोग देकर कार्य किया गया
27 टॉपर विद्यार्थियों को आशा मूव्हीज व डिसेंट कम्प्यूटर द्वारा गिफ्ट प्रदान किये गये
उपस्थितों में मोतीराम आलिमचंदानी, रमेशलाल आलिमचंदानी,विनोद मनवानी,संजय हीरानंदानी,रामचंद जसवानी, एड.रमेश रामनानी,डॉ.सुनील थावरानी,प्रो.सुरेश केसवानी, सुंदरदास आलिमचंदानी, सुरेश लालवानी,मुकेश आलिमचंदानी, किशोर आलिमचंदानी, हीरालाल कृपलानी,दीप मनवानी,करन मोतियानी, विजय मोतियानी,हीरालाल आलिमचंदानी,विनोद आलिमचंदानी, हरीश पारवानी ,कोडूमल चावला सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी व उनके पालक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के संयोजक *हरीशभाई आलिमचंदानी* के मार्गदर्शन में डॉ.सुरेश केसवानी, डॉ प्रिया केसवानी,गौतम वाधवानी,ब्रह्मनंद वलेचा,कन्हैया आहूजा,नरेश शोधनानी,संजय मोतियानी, राजेश चावला,विशाल मनवानी,सुरेश चंदनानी,शेखर भारती, राजेश मथरिया,गुड्डू धनवानी,सागर केसवानी,दिलीप जगमलानी,दीपक शोधनानी, नरेश बाशानी,आकाश जेठानी,शुभम जसवानी, रवि पाहूजा व सौ. कांता आलिमचंदानी गीता पंजवानी,कशिश भाटिया,पूजा आडवानी, जया कावना, सुरभि केसवानी, रोमा कृपलानी, आरती बठेजा,सिमरन हरवानी,डॉ.रश्मि कावना,भावना भारती,पायल केसवानी,मेघा राजपाल, जाह्नवी भाटिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अति उत्तम व सुंदर तरीके से प्रयास किये।
कार्यक्रम का बेहतरीन तरीके से संचालन ब्रह्मनंद वलेचा, नरेश शोदनानी,सुरभि केसवानी,आरती बठेजा,कशिश भाटिया,पूजा आडवानी और गौतम वाधवानी सभी ने मिलकर व्यवस्थित सुंदर रूप से किया।
होटल ग्रीनलैंड के संचालक कमलभाई आलिमचंदानी व कर्मचारियों के साथ आर्किटेक्ट मधुर आलिमचंदानी,डेल्टा टीवीएस का इस कार्यक्रम को खानपान और सभी प्रकार की व्यवस्था विशेष सुंदर तरीके से सहयोग मिला,कार्यक्रम के उपरांत प्रत्येक वर्ष अनुसार स्नेहभोज की व्यवस्था होटल ग्रीनलैण्ड द्वारा की गयी थी।
आपल्या प्रतिक्रिया द्या....