अकोला :-पी एम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाडा जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी जयंती तक जारी है,इस दौरान सर्वत्र विविध सेवा,सामाजिक उपक्रम किए जा रहे है,इसी कडी में आनंद ग्रूप के मित्रो ने भी आज वसंत देसाई स्टेडियम में विविध पौधो का रोपण।इनमें जाम, जामुन, निंबू के पौधो का समावेश है।इस पौधारोपण करने में सर्वश्री हरिमोहन मित्तल,सुनील वर्मा,सिद्धार्थ शर्मा,अमोल पाचकवडे, मनोज पाटील,,संतोष गुप्ता,सुदर्शन उपर्हास, सचीन बुंदेले, शुक्लाजी,कपील भरणे,मनोज श्रीनगर हनुमान चिवडावाले,अनुप वर्मा,भीमाराव सोनोन आदि सहभागी हुए थे।