गोंदिया -: मौजा किन्ही त.सा.क्र. तलाठी कार्यालय दासगांव, ता.जि.गोदिया का तलाठी श्री डी. ए. सेठे तथा मंडल अधिकारी श्री पी. बी. वंजारी इन लोगो का गैरकानुनी तरीके से गट क्रं. २०५/१ यह मालमत्ता तलाठी रेकार्ड किन्ही के ७/१२ में धनप्रकाश चाम्हारुसाव कावडे वगैरे के नाम से दर्ज है।
इस मुल रेकार्ड को छेड़-छाड करके बिना किसी फेरफार के व बिना कब्जे के व्यक्ति कन्हैयालाल बाध्यासाव कावडे का नाम ७/१२ पर चढाया गया है। इसी ७/१२ पर नाम दर्ज होने की जानकारी मिलने पर धनप्रकाश कावडे ने तहसिल कार्यालय गोदिया मे U/S 155MLRC अंतर्गत दि. १६/०३/२०२१ को रेकार्ड से नाम कम करने के लिये अर्ज दाखल किये तथा तलाठी किन्ही को कन्हैयालाल कावडे के मृत्यु के बाद उसके वारसानो के नाम गट न.. २०५/१ पर नाम ना चढ़ाने बाबद आपना आक्षेप अर्ज दि. ०१/०६/२०२१ को दिया था। तथा तत्कालीन तलाठी व तत्कालीन मंडल अधिकारी से तहसिलदार साहेब गोदिया ने गट नं. २०५/१ बदल अहवाल मंगाये तथा उन्होंने रेकार्ड चौकशी अहवाल सादर किया है।
अर्जदार घनप्रकाश कावडे की कोर्ट में निरिक्षका के लिये केश सुरु रहते हुये भी तलाठी श्री डी. ए. सेठे तथा मंडल अधिकारी पी. बी. वंजारी इन्होने मृत्क कन्हैयालाल कावडे के वासानो से मोटी रक्कम लेकर कोर्ट केश की जानकारी रहते हुये भी वारसानो के नाम से दिनांक ११/०४/२०२२ को ११४३ नंबर की फेरफार लेकर गट क्र. २०५/१ के ७/१२ पर नाम चढा दिया। इस प्रकार काले कारनामे करके धनप्रकाश कावडे के मालमत्ते से तलाठी के पास कास्तकारों का व आम जनता का रेकार्ड रहता है और यह किसी की भी जमीन किसी के नाम से करने के लिये कभी भी किसी से भी रुपये पैसे लेकर किसी का भी हक्क मार सकते है।
इस प्रकार के कारनामे सामने आये है। ऐसे कर्मचारीपर सख्त कार्यवाही कर पिडीत के खातेधारक को योग्य न्याय मिलने की उच्च अधिकारीयों से अपील किया है।
पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाने के बाद भी न्याय कब मिलेगा इसी इंतजार में हैं चमारु साव कावडे
एक तरफ तलाठी शेट्टे ईनके साथ फोन पर सवांद करते हुये तलाठी महोदय ने जाणकारी दी की !
मै अभी फिलाल दासगाव के लिए डयूटी पर नया हूं मुझे इस संदर्भ में जानकारी नहीं है मेरा काम वारसान चढ़ाने का है मैंने अपना फर्ज निभाया।