अकोला:- स्थानिक आराध्य देवता श्री राजेश्वर मंदिर संस्थान मे दिनांक 28 सप्टेंबर 2024 के दिन शाम 6.30 से 8.30 बजे तक "गजर विठूचा "ये ह भ प संतोष पिसे महाराज के मुख से विठ्ठल नाम महात्म्य व नाम संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ,सभी अकोला वासीयो से निवेदन है, कि इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहकर हरिहर भेट, विठ्ठल नाम कीर्तन का लाभ उठाये ,साथ ही डॉक्टर योगेश आर साहू +भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा )के द्वारा इस कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के फॉर्म निशुल्क दिये जायेंगे , इस योजना मे 60 वर्ष के ऊपर आयु वाले व्यक्ति को तीर्थयात्रा के लिये महाराष्ट्र शासन से 30 हजार रुपये निधी दिया जाता है ,सभी से निवेदन है कि विठ्ठल नाम जप कीर्तन प्रवचन का लाभ उठाये ,ऐसा आयोजन समिती की ओर से डॉक्टर योगेश साहू व प्रशांत पाटील ने एक पत्रद्वारा किया है.,