पंढरपुर जा रही यात्री बस के भीषण अपघात में सभी घायल यात्रियों को अपने निजी वाहन से पहोचाया अस्पताल और इलाज के लिए भर्ती कराया
पश्चिम महाराष्ट्र उपाध्यक्ष सुशांत सूर्यवंशी व सक्रिय सदस्य राजेंद्र सूर्यवंशी के इस मानवीय कार्य की चौ तरफ हो रही सराहना.
सोनके पंढरपुर : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.डॉ.श्री संतोष बजाज के प्रेरणा व आदर्श पथ पर चलकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग पश्चिम महाराष्ट्र उपाध्यक्ष श्री सुशांत सुर्यवंशी और सक्रिय सदस्य राजेंद्र सुर्यवंशी इंन्होने पंढरपूर विठ्ठल रखुमाई दर्शन के लिये जा रही महुद पंढरपूर हायवे पर सोनके गांव के पास सुबह 11 बजे अचानक उनके सामने आटपाडी पंढरपूर बसका एक मालवाहतूक लॉरी के साथ आमने सामने भीषण अपघात हो गया उस अपघात मे एक वृद्ध महिला की जगह पर ही मौत हो गई और बस कंडक्टर बुरी तरह जखमी हो गया साथ ही 8 से 10 यात्रि जख्मी हो गये. अपघात में घायल उन सभीको बस से बाहर निकालकर तुरंत 108 एम्बुलेंस हेल्पनंबर पर फोन किया गया लेकीन एम्बुलेंस को देरी होने के कारण पास से अपनी निजी गाडी बुलाकर उनको नजदि की अस्पताल मे भरती करवाया गया और उनका तुरंत उन सबका इलाज शुरू करवाया गया जिसके बाद अपघात में सभी घायल लोगो के परिवार वालो से संपर्क कर उन्हें इस अपघात की जानकारी देकर तुरंत अस्पताल में पहोचने की सलाह दी गई. इस मानवीय प्रेरणादाई कार्य को अंजाम देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग की टीम के सुशांत सूर्यवंशी और राजेंद्र सुर्यवंशी, सचिन शिदाने की हर तरफ सराहना की जा रही है.