अकोला :- जो की पूज्य सिंधी सखर पंचायत के अध्यक्ष, सिंधु सीनियर सिटीजन मे सेक्रेटरी, वाहेगुरु सेवा समिति के अध्यक्ष, तेरे जैसा यार कहां /म्यूजिकल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष, सिंधु गोरक्षा समिति के सेक्रेटरी, राम नाम समिति में सेवाकृत,समाज के हर दुख सुख कार्य में तत्पर निस्वार्थ भावना से सेवाएं देने वाले, उपाध्यक्ष बने कोडुमल चावला, सेक्रेटरी बने सुशील परवानी, कोषाध्यक्ष भगत राम देवानी, कार्य अध्यक्ष बने अशोक बोदानी, समिति के कार्यकारिणी सदस्य बने गुरमुखदास कटारिया, गोपालदास कटारिया, रामचंद्र सचदेव, नंदलाल टकरानी, टेकचंद तोलानी,अजय शेतीजा, गिरधर टकरानी, राजेश राजपाल, हरीश मखीजा, कमल सतनानी, मनोज धनकनी,दयालदास छाबड़िया, शिवा आडवाणी,गुरदास परवानी, उपस्थित सभी कार्यकारिणी सदस्यो की शपथ विधि करवाकर किया गया सम्मान इस आयोजन में मंच पर उपस्थित सभी मान्यवारों का सिंधु सीनियर सिटीजन अकोला द्वारा शाल द्वारा किया गया सम्मान