अकोला:- धाम से आज 150 वर्ष पुराना जगन्नाथ मंदिर आषाढी दूज रथ यात्रा जो हमारी एक धाम जगन्नाथ पुरी जिस में भक्त और भगवान के बीच में आकर सेवा देने का जो अवसर इस आषाढी में भगवान जगन्नाथ देते हैं ऐसे ही इस अकोला धाम मेंअकोला ,वाशिम, बुलढाणा के आमदार श्री वसंतजी खंडेलवाल एवं श्री शक्ति धाम सेवा समिति से सुनील पसारी राजकुमार शर्मा, सर्वेश अग्रवाल, आमदार पी ए, कीर्तेश अग्रवाल, भूषण,एवं मित्र परिवार द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें आमदार वसंत जी खंडेलवाल द्वारा महा आरती की गई है और साथ में मंदिर के मुख्य पुरोहित श्री सतीशजी दुबे आशीषजी दुबे जितेशजी दुबे राधेश्यामजी शर्मा भजन गायक श्री राधे श्यामजी शर्मा ओम नारियल एवं दिनेशजी शर्मा शनि मंदिर, शिवकुमार जी परिहार, एवं सभी मंदिर के पुरोहित भक्त तो द्वारा आरती की गई इसमें अकोला के डॉक्टर दिलीपजी अग्रवाल दलाल,श्री दर्शनजी राठी ,सुरेशजी यादव, पदमा अग्रवाल एवं हुकुमचंदजी गुप्ता परिवार किशोरजी खंडेलवाल एवं राधे कृपा मंडल द्वारा राधेश्यामजी शर्मा सालासर मंडल द्वारा,भजन से मंदिर में आरती की संस्थाओं के कार्यकर्ता एवं अकोला के सभी भगवान जगन्नाथ को मानने वाले भक्त आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे दर्शन करने आए हमारे अकोला भाजपा के नगर सेवक एवं पत्रकार भाजपा प्रचारप्रमुख श्री गिरीशजी जोशी साथ में उनका मित्र परिवार एवं पत्रकार संघ आकर आज इस मंदिर के लिए जो रास्ते की दिक्कत आ रही थी तो आमदार श्री वसंतजी खंडेलवाल जी द्वारा मंदिर की रास्ते के निर्माण की ऊपर तक पास करने का प्रस्ताव कीया गया है और बहुत जल्दी इसका निर्माण होने वाला है ऐसा निवेदन हमारे आमदारजी के द्वारा किया गया है और यहां इस महाप्रसाद में हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की आज इस प्रसाद में योग दान दर्शन राठी, हुकुमचंद गुप्ता परिवार प्रसादी संजय शर्मा कायटर्स का योगदान रहा समिति ने सभी भक्तों बोहोत द्वारा सेवा दी गई है धन्यवाद दिया आयोजन जगदीश मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट पी के वी ,कृषि नगर अकोला में आज भगवान जगन्नाथ के धूमधाम से मनाया गया और बहुत ही सभी आमदार श्री वसंत जी खड़ेलावल द्वारा भगवान श्री जगन्नाथजी भगवान बलभद्र जी सुभद्राजी का आशीर्वाद कृपा आप सभी पर बनी रहे जय जगन्नाथ